रामपुर, जुलाई 3 -- प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फेसले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। बरेली गेट स्थित आप के जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट जाते समय कार्यकताओं को पुलिस ने नैनीताल हाइवे पर रोक दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर नारेबाजी शुरु कर दी। एसडीएम हर्ष वर्धन ने मौके पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय को पास के बड़े विद्यालयों में मिला कर उन स्कूलों को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार से मांग की है कि सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस ले। वरना आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के बच्चों का भविष्य बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर प...