बलिया, अक्टूबर 7 -- दीक्षान्त समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें विवि के गोद लिये हुए गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रावि देवकली के अनीश, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रावि देवकली के अभय रावत, कहानी प्रतियोगिता में उप्रा विद्यालय जीरा बस्ती की रिया तथा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर की नाजिया खातून को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विजेता अनीष ने मंच पर राज्यपाल के पास खड़े होकर अपना भाषण भी सुनाया। राज्यपाल ने उसे चॉकलेट दिया। प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण गीत की प्रस्तुति भी राज्यपाल के समक्ष की। राज्यपाल ने सभ...