शामली, जुलाई 4 -- शामली। आजाद समाज पार्टी के पदाहधिकारियों ने प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयो को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज मे हुई घटनाओ की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में नारेजाबी कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा 27965 प्राथमिक विद्यालयो को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21 ए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 कमजोर वर्गाे की शिक्षा और आर्थिक हितो की सुरक्षा के प्रावधानो का उल्लंघन है। गरीबो के बच्चो को सरकार के स्कूलों मे शिक्षा मिलना अनिवार्य है। इसलिये तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। जनपद कोशाम्बी के लोहदा गांव थाना क्षेत्र में दुष्कर्म किये जाने की ...