लखनऊ, जुलाई 1 -- प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ मंगलवार को एनएसयूआई की प्रदेश इकाई सड़कों पर उतरी। प्रदेश कांग्रेस के छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार आदेश वापस नहीं लेती है तो आंदोलन और भी बड़ा किया जाएगा। सरकार के आदेश का विरोध करने के लिए एनएसयूआई के छात्रों ने विधानसभा घेराव के लिए कूच किया। हालांकि, बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। आंदोलनरत छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन ले जाया गया, जहां से उन्हें छोड़ दिया गया। एनएसयूआई के मध्य जोन के अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 27 हजार से ज्यादा विद्यालय पूरे प्रदेश में बंद हो जाएंगे। सरकार के इस अलोकतांत्रिक और शिक्षा विरोधी निर्णय के खिलाफ पूरा संगठन एकजुट है। कल...