फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी में लगाए जाएंगे। इसे लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 3330 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। स्मार्ट टीवी लगने के बाद छात्रों की बेहतर पढ़ाई हो सकेगी प्रदेश सरकार प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर ज्ञान देने क लिए एफएलएन योजना के तहत पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों को एक्टिविटी आधारित ज्ञान दिया जा रहा है। अब इसमें एक नया आयाम जुड़ने वाला है। प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे। संभवतया यह टीवी नए सत्र शुरू होने से पूर्व लगा दिए जाएं। इसमें छात्रों को विज्ञान के वीडियो, पाठ्यक्रम को कहानीनुमा बनाकर एनीमेशन और एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित इंटरेक्टिव कंटेंट चलेगा। इसके साथ एटीएल व रोबोटिक्स प्रयोगशालाओं के लिए सिस्...