लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- खमरिया, संवाददाता। ईसानगर न्याय पंचायत स्तर की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा प्रांगड़ में किया गया। चयनित बाल खिलाड़ी अब ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। ईसानगर न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं के संयोजक, एनपीआरसी समन्वयक आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में वीरसिंहपुर की टीम चैंपियन बनी। जबकि गनेशपुर की टीम रनर अप रही। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में वीरसिंहपुर के अरमान ने फर्राटा दौड़ में सबसे बेहतर समय निकाला। इस प्रतियोगिता में गनेशपुर के सैमकरन दूसरे और शिवपुर के अरुण कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की लम्बी कूद स्पर्धा में गनेशपुर के सचिन ने सबसे लंबी छलांग लगाई। इस इवेंट में वीरसिंहपुर के अरमान दूसरे और शिवपुर के विकास त...