प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के अटैचमेंट से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। पट्टी क्षेत्र के चरैया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान राम मुसाफिर चौधरी की अध्यक्षता कार्यसमिति की बैठक की गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय चरैया को प्राथमिक विद्यालय चरैया में विलय कर दिया गया। यह पूर्ण रूप से गलत है। प्राथमिक विद्यालय चरैया में केवल चार कमरे हैं। वहां पर कक्षा एक से कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित करना कठिन होगा। बैठक में मौजूद प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. पन्नालाल यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय चरैया में पेयरिंग नहीं ट्रिपलिंग की गई है। इस विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय पूरे सुखचैन को भी मर्ज किया गया है। इससे विद्यालय में स्थान का अभाव बच्...