संभल, जुलाई 12 -- मोहल्ला सेमरटोला में शुक्रवार को आंबेडकर सेवा दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 500 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद किए जाने की निंदा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार 'बंटी ने कहा कि सम्भल जनपद में 70 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का मर्ज किया जाना सामाजिक एवं शैक्षिक हित में नहीं है। मंडल अध्यक्ष सूर्यजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के 51 छात्र इस अन्याय के खिलाफ याचिका लेकर माननीय उच्च न्यायालय गए, जो लोकतंत्र में विश्वास की मिसाल है। सभा में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री जी से मांग की कि वो अपने आधिकारिक स्तर पर तत्काल इस निर्णय को निरस्त करें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो अंबेडकर सेवा दल प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगा। सभा के अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि आदेश वापसी नह...