प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। एसआईआर के गणना पपत्रों के कार्य में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को डीएम के सख्त निर्देश के बाद शनिवार को इलाके में काम तेज हो गया। प्रधान भी अब पंचायत भवन में बैठकर गणना प्रपत्र दुरुस्त कराने में लगे हैं। शुक्रवार को डीएम शिव सहाय टीम के साथ कुंडा इलाके के कई प्राथमिक विद्यालयों का भ्रमण कर एसआईआर के गणना प्रपत्रों की वितरण, जमा और आनलाइन फींड़िंग समेत अनेक बिन्दुओं पर निरीक्षण किया था। खामियां पाने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद शनिवार सुबह से तहसील, ब्लॉक के अधिकारी ग्राम प्रधान आदि लोग एसआईआर के गणना प्रपत्रों के कार्य में लगे रहे। शनिवार को कुंडा के जमेठी गांव में प्रधान देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्य...