पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मथूडांडी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और आरआरसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से मिडडेमील की जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता परखी। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में फर्नीचर की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने विद्यालय में और फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विद्यालय में बच्चों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए छात्र-छात्राओं में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए। शौचालय निरीक्षण के दौरान पानी न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सबमर्सिबल को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में कूड़ेदान व्यवस्था को परखा। विद्य...