रुद्रपुर, मई 11 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति की ओर से प्राथमिक और जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। रविवार को नगर के शक्ति शिशु प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मुख्यमंत्री राज्य छात्रवृत्ति योजना और जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्राथमिक और जूनियर वर्ग की दो घंटे की सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग में ऋषभ ने प्रथम, महक मंडल ने द्वितीय और राहुल सरदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, जूनियर वर्ग में नेहा सिकदार ने प्रथम, तृप्त स्वर्णकार ने द्वितीय और कृष्णा मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निजी विद्यालयों के बच्चों के लिए अलग से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग मे...