प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज। प्रदेश के 1.15 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के साथ ही तकरीबन सात हजार राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चिकित्सा किट (उपयोगी दवाएं) रखी जाएंगी। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रतनपाल सिंह सुमन के सुझाव पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को स्कूलों में दवाएं रखने और आवश्यकता पड़ने पर किसी एमबीबीएस डॉक्टर की सलाह पर बच्चों को देने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी जिलों को हर साल भेजी जाने वाली कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में फर्स्ट ऐड बॉक्स और आवश्यक दवाओं के क्रय किए जाने के निर्देश दिए जाते हैं, जिसके फलस्वरूप सभी विद्यालयों म...