मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- भाजपा दिव्यांग समिति के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर बनी बाउंड्री वॉल को हटवाने की गुहार लगाई है। उन्होंने एसडीएम और लेखपाल पर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए तहसील में धरना व अनशन की चेतावनी दी है। आरोप है कि ग्रामसभा की कई जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। जिलाध्यक्ष राममोहन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला मंछना की बाउंड्री वॉल पर गांव के युवक ने क्षेत्रीय लेखपाल से मिलीभगत कर दीवार निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं दिव्यांग होने के बावजूद लगातार भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ शिकायत करते आए हैं, लेकिन विद्यालय का परिसर बच्चों के लिए धीरे-धीरे असुरक्षित होता जा रहा है। मामले की शिकायत डीएम से लेकर उच्चाधिकारियों तक ...