लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज़ संस्थान की ओर से कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। हेल्प यू फाउंडेशन के सहयोग से हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कैंसर के प्रति जागरूकता, रोकथाम और समय पर पहचान के महत्व को जनमानस पंहुचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलयू कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने की। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान डॉ. हेमंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि सक्रिय के साथ-साथ निष्क्रिय धूम्रपान को भी रोकना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति धूम्रपान छोड़ देता है, तो वह प्रतिदिन लगभग Rs.100 रुपए बचा सकता है, जिससे हर महीने Rs.3000 की बचत संभव है। यदि इस राशि को नियमित निवेश के रूप में लगाया जाए, तो 20 वर्षों में व्यक्ति करोड़पति भी बन सकता है। उन्होंने स्वस...