मुंगेर, सितम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रसंडो में स्काउट एंड गाइड के बीच प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्काउट और गाइड को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप आकर्षक स्कार्फ तथा वर्ल्ड स्काउट एवं वर्ल्ड गाइड क्लॉथ वोगल प्रदान किया गया। जिला संगठन आयुक्त रामविलास कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सेवा भावना, आपसी सहयोग और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। स्काउट और गाइड प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा और आपदा प्रबंधन के ...