प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित हो रहे एकीकृत (इंटीग्रेटेड) पाठ्यक्रमों में अब प्राथमिक चिकित्सा और भोजन-पोषण जैसे सह विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। ताकि छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों में मदद कर सकेंगे। मानवीय मूल्यों व पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय के ओर से एकीकृत पाठ्यक्रमों में यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के क्रम में किया गया है। यह पहल छात्रों को समग्र विकास के लिए तैयार करने में मदद करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह प्रकार के वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम तैयार किया है। छह सेमेस्टर तक एक-एक पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा। कौन सा पाठ्...