बिजनौर, सितम्बर 22 -- सोमवार की अपराह्न किसान इंटर कॉलेज मुकरपुर गुर्जर के सभागार में किसान सेवा सहकारी समिति के तत्वावधान में मुनेंद्र चौधरी के संयोजन और मास्टर राजपाल प्रतिनिधि उपसभापति के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओमवीर सिंह (संचालक) ने और संचालन डॉ. नरेश पाल सिंह ने किया। जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष दिनेश चौधरी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति के उद्देश्य को क्षेत्र में सभी जगह प्रचार प्रसार करने के लिए सभी किसानों को इसकी सदस्यता लेनी चाहिए। मुख्य वक्ता राजवीर सिंह जिला सहायक निबंधक बिजनौर ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्ठी को वरिष्ठ संचालक कोऑपरेटिव बैंक प्रेमपाल सिंह, ललित चौधरी, मास्टर राजपाल सिंह, शिव अवतार सिंह आदि ने भी संबोध...