देवरिया, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीएसए के निर्देश पर बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड में एक विद्यालय की जांच किया। जिसमें प्राथमिक स्तर तक बेसिक की मान्यता पर दसवीं तक विद्यालय संचालित हो रहा था। यहां महंगे पब्लिकेशन की किताबें जांच में पाई गईं। जिस पर उन्होंने बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन तत्काल बन्द करने का निर्देश दिया। बीईओं ने जांच की क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित हो रहे 20 विद्यालयों को चिन्हित किया है। उन्होंने सभी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। बीईओं राजकिशोर सिंह ने बताया कि बुधवार को लाला टोली वार्ड में मातेश्वरी बाल विद्या मन्दिर की जांच किया। जिसमें प्राथमिक स्तर स्कूल की स्थाई मान्यता पाई गई एवं जूनियर की मान्यता अस्थायी समाप्त हो च...