उरई, सितम्बर 28 -- जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद महिला सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थितजनों ने जमकर सराहा। कार्यक्रम में महिला चौकी प्रभारी मधु देवी ने कहा कि आज बेटे और बेटियों में कोई भेद नहीं है। मेहनत करके आप मुकाम हासिल कर सकते हैं। जीवन में किसी से घबराना नहीं है। कोई यदि आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें। इसके लिए डायल 112, महिला हेल्पलाइन या साइबर अपराध हेल्प लाइन में कॉल कर सकते हैं...