बरेली, फरवरी 24 -- आंवला। डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को प्राथमिक उपचार और प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपाय बताए। रविवार को नगर के डिग्री कालेज में प्राचार्य डॉ महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। जिसमें स्वंयसेवियों को प्राथमिक उपचार और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान प्रो राममूर्ति, प्रो देवी शरण, विपिन कुमार, विनोद कुमार, विशाल बेंसन, कमल आदि रहे तथा शिविर का संचालन डॉ हिमांशु श्रीवास्तव व डॉ सौरभ कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...