दरभंगा, सितम्बर 9 -- लहेरियासराय। बिरौल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की अनुशंसा पर मिथिला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बिरौल थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गत 11 अगस्त को बिरौल थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था। लड़की के पिता ने 14 अगस्त को थाने में लिखित आवेदन दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसके बाद आवेदक 16 व 18 अगस्त को भी थाना गए, परंतु उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब 20 अगस्त को लड़की को बरामद कर लिया गया, तब थानाध्यक्ष ने लड़की के पिता को पीआर बाउंड भरवाकर लड़की को सौंप दिया। जब यह मामला वरीय पुलिस पदाधिका...