मधुबनी, नवम्बर 29 -- झंझारपुर। झंझारपुर थाना पर शुक्रवार दोपहर बाद अजब गजब स्थिति उत्पन्न हो गई। सुखेत मच्छधि निवासी ओमप्रकाश मंडल अपने किराने और चाय नाश्ते की दुकान पर हुए मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उन्हें बैठाया। उनके आवेदन को लिया और धैर्य पूर्वक सारी बातें सुनी। आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई। मगर इसके तुरंत बाद ओमप्रकाश मंडल को हिरासत में ले लिया। हैरान परेशान ओमप्रकाश मंडल को बताया गया कि वह कांड संख्या 192 में सरपंच हंसा देवी और उनके पति से मारपीट करने और जानलेवा हमले करने के मामले में थाने के वांछित अभियुक्त हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिसे पुलिस खोज रही थी वह स्वयं थाना पर एक दूसरा केश करने के लिए हाजिर हो गया। उनका भी काम हुआ और पुलिस का भी काम हो गया। उनके आवेदन पर...