समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी राम विनोद झा ने थाने में आवेदन दिया है। वहीं एक दर्जन लोगों को नामजद किया है। आवेदन में उसने कहा है कि सोमवार सुबह बुढ़ी गंडक नदी किनारे वे अपने मवेशी को नहलाने जा रहे थे। इसी क्रम में नदी किनारे देसी शराब बना रहे लोगों ने उनके साथ मारपीट किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचों उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...