लातेहार, सितम्बर 27 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू थाना कांड संख्या 01/21,आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराओं के प्राथमिकी अभियुक्त मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू ग्राम नगरा टोला टेमराबर, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तिहार को चिपकाया गया। कार्रवाई बालूमाथ थाना के सहयोग से संपन्न हुई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभियुक्त यदि निर्धारित समय पर न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। इस दौरान गारू थाना प्रभारी पारसमणि, एसआई इंद्रदेव राम सहित पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस ने फरार अभियुक्त को शीघ्र आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...