लातेहार, दिसम्बर 3 -- बारियातू, प्रतिनिधि। एनडीपीएस के तहद बारियातू थाना कांड संख्या 10/23 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने बताया कि थाना एनडीपीएस एक्ट 15(सी) एवं 18 (बी)के तहत नामजद प्रथामिकी अभियुक्त बालुभांग पंचायत के हेरनहोपा निवासी राजा गंझू पिता स्व़ बबनी गंझू उर्फ मतुल गंझू फरार चल रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजा को उसके घर से गिफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी अभियान में थाना बल के अन्य जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...