उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार दोपहर 2:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में नवागत जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा का अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला जज सत्यवान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भव्या तिवारी और सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष निगम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बार अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र और महामंत्री अनुज कुमार बाजपेयी ने अध्यक्षता और संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र वप्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर नवागत जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। इसदौरान पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार, पूर्...