गंगापार, जनवरी 28 -- होलागढ़, हिन्दुस्तान संवाद। होलागढ़ क्षेत्र के बारादरी तिराहे पर सोमवार को भाकियू भानू गुट के सदस्यों ने किसानों की समस्या को लेकर किसान गोष्ठी की। मुख्य अतिथि भाकियू के प्रदेश सचिव राजकुमार पटेल किसानों की समस्याएं जानी और उसके समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि समस्या के निस्तारण के लिए तहसील स्तर के अधिकारियों को किसानों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना होगा। खाद, बीज के साथ नहरों में समय-समय पर पानी की उपलब्धता होनी चाहिए जिससे सिंचाई आसानी से कर सकें। फसल तैयार होने पर उचित मूल्य समेत विभिन्न पहलुओं पर गोष्ठी में परिचर्चा हुई। गोष्ठी में किसानों ने निर्णय लिया कि महाकुम्भ अमृत पर्व के पश्चात जिलाधिकारी से संगठन के लोग मिलकर समस्या का निस्तारण कराएंगे। गोष्ठी में कमलेश पटेल, राजेश कुमार, सुरेश प्रसाद, रा...