बगहा, जून 14 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। डीएम धर्मेद्र कुमार ने कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। संभावित बाढ़ एवं कटाव की समस्या एवं विधान सभा चुनाव के कार्यो को देखते हुए जिले में विकास कार्यो पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। संभावित बाढ़ एवं कटाव को देखते हुए सभी तरह के निरोधात्मक काम कर लिए गए हैं। आपदा कोषांग की बैठक शेष कार्यो के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से बडे टीम का बीएलओ के स्तर पर भ्रमण करने की संभावना है। इसे देखते हुए चुनाव कार्यो को ससमय रहते पूरा कर लिया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरमंदों को मिले। 28 से 29 तक गृह रक्षक नियोजन की प्रक्रिया होगी पूरी : बेतिया।डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ...