सीतामढ़ी, मई 8 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा बुधवार को शिवहर साइबर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने तथा साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जानकारी ली। साथ ही कांडों के निष्पादन को लेकर किए जा रहे कार्यों का ब्योरा लिया। इसके अलावा साइबर थाने की गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि साइबर अपराध पर रोक के लिए लोगों जागरूक करने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साईबर ठगी के शिकार हो जाते है। साइबर अपराध के दोषियों पर त्वरित कारवाई होने पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी। इसके अलवा...