प्रयागराज, नवम्बर 29 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से जिला उद्योग बंधु समिति के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निस्तारण करने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उद्योग-धंधों को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कर आरएम यूपीसीडा से संबंधित पांच बिंदुओं के प्रकरण पर निस्तारण के लिए पांच दिसंबर को आरएम यूपीसीडा एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित की। अशीष कुमार के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं आरएम यूपीसीडा को निर्देशित किया। कहा कि उपजिलाधिकारी करछना से सम...