बलरामपुर, नवम्बर 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उतरौला तहसील में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उतरौला तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने निर्देशित किया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामले में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराए। टीम को दोनों पक्षों को संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने समाधान दिवस में कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना-पत्रों के प्रकरण को गंभीरता से सुना जाए और मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराएं। जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित...