वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस पर सीडीओ ने कृषकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान फसलों को रोग से बचाने, सिंचाई, दवा छिड़काव और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को कम्पनीबाग (कचहरी) में मंडलीय शाकभाजी, फल और पुष्प प्रदर्शनी लगेगी। इच्छुक कृषक अपने अपने उत्पाद के साथ आ सकते है। जहां पर उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कार भी दिया जाएगा। विद्युत विभाग के अफसरों ने पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी दी गई। वहीं, किसानों ने पिंडरा और चोलापुर ब्लॉकों में खराब नलकूपों की समस्या बताई। इस पर सीडीओ ने समाधान कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...