बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि उद्यमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बारिश के पानी हेतु नालों की सफाई भी कराई जाए, जिससे जल जमाव की कोई समस्या न हो। उर्जा निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को संबंधित उद्यमी से वार्ता कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम श्रुति ने एकल विंडो सिस्टम/निवेश मित्र पोर्टल से प्राप्त विभिन्न प्रकार के उद्योग सम्बंधी कार्यों को समयावधि पूर्व ही निस्तारण करने हेतु सम्बन्धि...