लखनऊ, मई 20 -- सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलीटेक्निक संस्थानों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लैब व हॉस्टल का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। जिससे नए शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों को संस्थानों में आवासीय सुविधा और प्रयोगशाला का उपयोग किया जा सके। किसी भी कीमत पर निर्माण की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेजों के निदेशकों व पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करें। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षिणिक व प्रशासनिक भवन का भी निर्माण कार्य पूरा होते ही उसे संस्थानों को हस्तांतरित किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं से हर हाल में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करा...