फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने शिकायत/जनसुनवाई की गुणवत्ता में पारदर्शिता लाये जाने पर जोर दिया है। इसको लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश की सीमा पर नियुक्त पैरामिलेट्री कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाये। अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह की ओर से फतेहगढ़ पुलिस को निर्देशित किया गया। इसमें कहा गया कि आवेदकों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मेें पारदर्शिता लायी जाये।आवेदकों के साथ संवेदनशीलता बरतते हुये सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाये। इसके साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा प्रतिदिन कम से कम पंाच आवेदकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनकी शिकायतों की जांच/निस्तारित शिकायतों का फीडबैक लिया जाये। शिकायत...