आरा, मई 7 -- -नगर निकाय की 90 योजनाओं का प्राक्कलन तैयार, 85 को मिली तकनीकी स्वीकृति -विधान पार्षद और विधायकों की ओर से 111 योजनाएं की गई थीं अनुशंसित -कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, दिशा-निर्देश जारी आरा, हमारे संवाददाता। जिले के विधान पार्षद व विधायकों की ओर से अनुशंसित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का आदेश दिया गया। साथ ही बताया गया कि नगर निकाय की 90 योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। इनमें से 85 को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। इनकी ओर से 111 योजनाओं की अनुशंसित की गई थी। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को बैठक की। इस दौरान डीएम तनय सुल्तानिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दि...