भदोही, अप्रैल 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भूमि से जुड़ी विवाद में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। यह निर्देश शनिवार को औराई तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुन डीएम विशाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दी। चेताए कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्यवाही होना तय है। संपूर्ण समाधान दिवस में तीनों तहसील में कुल 110 मामले आए। इनमें 16 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि 94 मामलों को त्वरित निस्तारण को सौंपा गया। औराई तहसील में कुल 53 मामले आए जिसमें छह का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि 47 मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों क...