जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को आयोजित जिला परिषद के विशेष बैठक में कई मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए गए। जिला परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष दुलारी देवी ने की। बैठक में जिप अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि प्राथमिकता के आधार पर गरीबों के बीच दुकान का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलेभर में 500 से अधिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकान निर्माण का प्राक्वलन तैयार है। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। कांच पलक अभियंता मिथिलेश कुमार ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा कराएं। बैठक में सदस्य मीरा गुप्ता ने कहा कि जमुई जिला परिषद 4 वर्ष के कार्यकाल में एकता का मिसाल कायम किया है। बिहार में शायद ही...