पटना, जून 18 -- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि वादों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि गलत करने वालों को सजा मिले और निर्दोष को न्याय। इससे प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहेगी तथा अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। बुधवार को मंत्री ने बिहार राजस्व सेवा के अधिकारियों और अंचलाधिकारियों पर गठित आरोप, परिवाद से संबंधित लंबित वादों की समीक्षा बैठक की। इसमें मंत्री ने कहा कि लंबित मामलों के निपटारे में ढिलाई किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। जिलों से प्राप्त होने वाले प्रतिवेदन की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि ऐसे अधिकारी जिनपर गंभीर प्रकृति के आरोप लगे हों, उनपर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंत्री को लम्बित वादों की अद...