चम्पावत, मई 8 -- डीएम नवनीत पांडेय ने गर्मी के सीजन में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन की बैठक में उन्होंने पेयजल संकट के नजरिए से संवेदनशील क्षेत्रों में टैंकर से आपूर्ति करने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में उत्पन्न हो रही पेयजल समस्या पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने जल स्रोतों में कमी आने वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने के निर...