बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को गहनता से सुना और उसका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाय। उन्होने बैंक अधिकारियों से कहा कि पात्र उद्यमियों के ऋण संबंधी पत्रावलियों में अनावश्यक देरी नहीं हो। निवेश मित्र पोर्टल पर विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समयसीमा के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में व्यापार बन्धु समिति के सदस्यों ने अस्पताल चौराहे पर जाम, बड़ेवन सर्विस रोड पर नाली, महराज...