छपरा, दिसम्बर 8 -- ई-ऑफिस का भी प्रभावी क्रियान्वयन सभी कार्यालयों को कराने पर जोर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में विकास कार्यों को तेज गति देने व लंबित कार्यों को जल्द से जल्द निपटारा को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत की गई। विभिन्न विभागों को विभागीय प्राथमिकता के अनुरूप कार्यों का समय पर निष्पादन करने को कहा गया। न्यायालय से संबंधित वादों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। सरकार के निदेशानुसार जिला में जल संचय संरचनाओं की गणना कराई जा रही है। अभी लगभग 65 प्रतिशत गांवों में यह कार्य प्रारंभ हुआ है। जिलाधिकारी ने सभी गांव एवं नगर निकायों में इस कार्य को दो-तीन ...