मुंगेर, नवम्बर 24 -- असरगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह गृह‌मंत्री सम्राट चौधरी अपने दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा के दौरान सोमवार को असरगंज प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से असरगंज की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री असरगंज नगर पंचायत स्थित जलालाबाद राज बनैली दुर्गा मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे मुख्य बाजार की ओर रवाना हुए और जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए रोड शो की शुरूआत की। रोड शो में हजारों की संख्या एनडीए कार्यकर्ता एवं ग्रामीण सम्राट चौधरी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उपमुख्यमंत्री का काफिला असरगंज जलालाबाद से निकलकर मुख्य बाजार, विक्रमपुर, अद्रास, ममई, बलुआही, चोरगांव, ढोलपहाड़ी, अमैया, छोटी मरगप्पा और बड़ी मरगप्पा होते हुए आगे बढ़ा। पूरे मार्ग में ग्रामीणों ने ...