सहारनपुर, मई 31 -- तीतरों गांव कलसी के शिव मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर परिसर में कलश पूजन किया। इसके बाद मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मंगल कलश यात्रा गांव की गलियों से होकर गुजरी तो ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर मंगल कलश यात्रा का स्वागत किया। इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित सुभाष शास्त्री तथा आचार्य जीडी वशिष्ठ ने कहा कि बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो, लेकिन एक दिन वह हार जाती है ठीक वैसे ही जैसे रामायण में रावण की हार हुई थी। भगवान राम हमे नैतिकता, सत्यनिष्ठा और सदाचार की शिक्षा देते हैं। जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, हर्षित, बिट्टू, प्रधान विकुल सिंह, निशु कुमार, रविंद्र कुमार, जितेंद्र, अंजेश कुमार, शुभम कुमार, गोविंद सिंह, संयम कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार आदि...