सीतापुर, जून 6 -- बहादुरगंज, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम नहरवल मजरा उमरी गणेशपुर में नव निर्मित मंदिर में राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा करके वेद उच्चारण मंत्र तथा हवन पूजन के द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई। जिसके मुख्य यजमान सुरेश बाजपेई रहे। राधा कृष्ण मूर्ति की शोभा यात्रा ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों से बाजे गाजे तथा राधा कृष्ण के नारे लगाते हुए निकाली गई, जो ग्राम नहरवल से प्रारंभ होकर के मां कालिका देवी मंदिर पहुंची। मूर्ति की स्थापना के बाद विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, जिला प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण मौर्य, कुमुद गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्त शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...