संभल, मई 1 -- कस्बा बबराला के लेखपाल कॉलोनी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों रेलवे रोड, चंदौसी रोड, इंदिरा चौक, और लेखपाल कॉलोनी में निकाली गई। जिससे पूरा मौहाल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में शिव परिवार, हनुमान जी, राम दरबार और श्री बांके बिहारी जी की भव्य मूर्तियां रथों व झांकियों के माध्यम से नगरवासियों को दर्शन हेतु निकाली गईं। इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा वातावरण हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। बुधवार को मंदिर में विधिवत हवन, पूजन और मंत्रोच्चार के बीच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण और भंडारे का आ...