बिजनौर, अप्रैल 8 -- मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए और भगवान बजरंग बली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। मंदिर में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंगलवार को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व शोभायात्रा निकाली गई भजनों पर झूमते गाते हुए श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला शामली होते हुए मोहल्ला मुक्तेश्वर महादेव से मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के महिला-पुरुषों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया व देव दर्शन किए। कोमल मेहता, हिमांशु माहेश्वरी, गणेश शर्मा, सतेंद्र मिश्रा, राजीव शर्मा, हर्ष मेहता, बिट्टू खन्ना,...