हाथरस, जुलाई 25 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। लक्ष्मी टॉकीज के समीप मोहल्ला गौसगंज स्थित पथवारी मंदिर पर शुक्रवार को दुर्गा मां की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरुषों द्वारा दुर्गा मां की प्रतिमा के साथ बैंड बाजों तथा काली के साथ नगर भ्रमण किया गया। जानकारी के अनुसार पथवारी मंदिर पर दुर्गा माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार दुर्गा माता की प्रतिमा को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान सबसे आगे कई अपने कर्तव्य दिखाते हुए काली चल रही थी। नगर भ्रमण के दौरान दुर्गा माता की प्रतिमा की श्रद्धालुओं द्वारा रास्ते में पूजा अर्चना की गई तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से राकेश या...