बदायूं, फरवरी 26 -- गांव सिरासौल जसा पट्टी में मां खेड़े वाली माता रानी मंदिर पर भगवान राम दरबार और खाटू श्याम की देव प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव में गाजेबाजे के साथ गांव में भ्रमण कराया गया। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और युवाओं ने मधुर धार्मिक धुनों पर झूमते हुए अबीर, गुलाल उड़ाया। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। शोभायात्रा में सत्यप्रकाश गुप्ता, विकास माहेश्वरी, राम माहेश्वरी, ग्राम प्रधान सोनी सिंह, संजीव कठेरिया शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...