जहानाबाद, फरवरी 5 -- कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु हुए शामिल कलश यात्रा के क्रम में भगवान के जयघोष से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय किंजर , एक संवाददाता। किंजर सूर्य मंदिर धाम परिसर पुनपुन नदी के तट पर स्थित अष्टभुजी दुर्गा माता मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु बुधवार को कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर पुनपुन नदी तट पर आचार्य ने सभी कलश उठाने वाले श्रद्धालुओं को जल संकल्प कराया। आचार्य रवि मिश्रा, आचार्य मनोज नंद मिश्रा, संतोष कुमार पाठक, चितरंजन कुमार ने वैदिक परंपरा के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को विधिपूर्वक पूजन आरती जल संकल्प कराया। कलश लेकर रंग-बिरंगे परिधान में जय माता दी, जय हनुमान, जय श्री राम का जय घोष करते श्रद्धालु सूर्य मंदिर धाम से एनएच 33 मुख्य मार...